25 नवंबर को होगा मुफ्त आंख का अॉपरेशन
25 नवंबर को होगा मुफ्त आंख का अॉपरेशन जमशेदपुर. पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में आगामी 25 नवंबर को मुफ्त आंख का अॉपरेशन (मोतियाबिंद) किया जायेगा. इसके लिए इच्छुक लोग 15 नवंबर तक अपना नि:शुल्क पंजीयन साकची गांधी घाट स्थित सिंहभूम केंद्रीय वरीष्ठ नागरिक सेवा समिति के पास सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक […]
25 नवंबर को होगा मुफ्त आंख का अॉपरेशन जमशेदपुर. पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में आगामी 25 नवंबर को मुफ्त आंख का अॉपरेशन (मोतियाबिंद) किया जायेगा. इसके लिए इच्छुक लोग 15 नवंबर तक अपना नि:शुल्क पंजीयन साकची गांधी घाट स्थित सिंहभूम केंद्रीय वरीष्ठ नागरिक सेवा समिति के पास सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक करवा सकते हैं. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दो हजार लोगों के आंख करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा नि:शुल्क हार्ट का अॉपरेशन करवाने के लिए इच्छुक लोग भी समिति के पास नि:शुल्क पंजीयन करवा सकते हैं.