कुरान के मानवीय पहलुओं की हुई चर्चा, हैरी 27, 28

कुरान के मानवीय पहलुओं की हुई चर्चा, हैरी 27, 28 -सीआइआरएस की गोष्ठी में जुटे बुद्धिजीवीजमशेदपुर. सेंटर फॉर इस्लामिक रिसर्च एंड स्टडीज (सीआइआरएस) के तत्वावधान में रविवार संध्या धातकीडीह स्थित होटल एशियन इन में ‘कुरआन द गाइडेंस टु ह्यूमैनिटी’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें टाटा स्टील के पदाधिकारी इमाम गजाली मुख्य वक्ता थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:20 PM

कुरान के मानवीय पहलुओं की हुई चर्चा, हैरी 27, 28 -सीआइआरएस की गोष्ठी में जुटे बुद्धिजीवीजमशेदपुर. सेंटर फॉर इस्लामिक रिसर्च एंड स्टडीज (सीआइआरएस) के तत्वावधान में रविवार संध्या धातकीडीह स्थित होटल एशियन इन में ‘कुरआन द गाइडेंस टु ह्यूमैनिटी’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें टाटा स्टील के पदाधिकारी इमाम गजाली मुख्य वक्ता थे, जबकि उनके साथ अबुल आरिफ, दक्षिण पूर्व रेलवे के पदाधिकारी जावेद नेहाल एवं अल मीनार पब्लिक स्कूल के शाहिद खान अन्य वक्ता थे. वक्ताओं ने कुरान में समाहित मानवीय पहलुओं की चर्चा की, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़े गौर से सुना. मौके पर कुछ हिंदू भाइयों को कुरआन एवं हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित पुस्तकों के अंग्रेजी एवं हिंदी संस्करण प्रदान किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में मो रफत नदवी, सरताज आलम, एम ए सिद्दीकी एवं मो इलियास ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version