साकची में निर्माणाधीन ताज बिल्डिंग की 5 वीं मंजिल सील, बेसमेंट तोड़ा गया
साकची में नक्शा विचलन के खिलाफ हाइकोर्ट के आदेश से तीसरे दिन भी जमशेदपुर अक्षेस ने अभियान चलाया.
जमशेदपुर .
साकची में नक्शा विचलन के खिलाफ हाइकोर्ट के आदेश से तीसरे दिन भी जमशेदपुर अक्षेस ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान एसएम सबीर एवं अन्य, (स्व) राबिया बीवी के कानूनी उत्तराधिकारी) होल्डिंग नंबर – 30, एसएनपी एरिया, साकची स्थित ताज बिल्डिंग को 5 वीं मंजिल को आंशिक विरोध के बीच सील और बेसमेंट में बने दुकानों को तोड़ा गया. गुरुवार को अभियान पूरा नहीं होने से शुक्रवार को भी यहां अभियान चलेगा. एसडीओ पारूल सिंह के आदेश से संभावित विरोध को देखते हुए जमशेदपुर सीओ, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, जेएनएसी के अभियंता एमके प्रधान और संजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. बेसमेंट के अंदर तक जेसीबी नहीं जाने का रास्ता होने से मजदूरों की मदद से बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ा गया. जबकि ताज बिल्डिंग की 5 वीं मंजिल पर बने निर्माणाधीन भवन को तोड़ने पर भवन मालिकों ने विरोध जताया. उनका कहना था कि जमशेदपुर अक्षेस की ओर से उन्हें नोटिस नहीं दिया गया है. जबकि हाइकोर्ट के आदेश से बेसमेंट में बनी दुकानों, गोदामों में पार्किंग सुनिश्चित की जा रही है. अक्षेस के अधिकारियों का कहना था कि नक्शा से ज्यादा निर्माण कराया गया है. वर्तमान में निर्माण चल रहा है. ऐसे में पांचवीं मंजिल का निर्माण नहीं होने देंगे. इसको लेकर कुछ देर तक हंगामा होता रहा. बाद में जमशेदपुर अक्षेस ने पांचवीं मंजिल पर बन रहे भवन को सील कर दिया और बेसमेंट में बनी दुकानों को मजदूरों की मदद से तोड़ा. अब जुस्को के सहयोग से पांचवीं मंजिल का निर्माणीधीन हिस्से को तोड़ने की तैयारी चल रही है. जबकि बेसमेंट में बची दुकानों को दूसरे भी तोड़ा जायेगा. इसके अलावा काशीडीह साकची मोड़ स्थित चंद्रा सेंटर, साकची न्यू प्लान (एसएनपी) एरिया स्थित शताब्दी टावर, साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर 101 और 102 में बेसमेंट में बने दुकानों, गोदामों को मजदूरों की मदद से तोड़ा गया. मालूम हो कि जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में नक्शा विचलन के मामले में 13 जून को सुनवाई होनी है. इससे पूर्व धालभूम एसडीओ को अपने स्तर से जवाब दाखिल करना है. जिसको देखते हुए एसडीओ लगातार भवनों का निरीक्षण कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है