15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: टाटा स्टील में मर्ज हुई टिनप्लेट, मेटालिक्स, लॉन्ग प्रोडक्ट समेत ग्रुप की 6 कंपनियां

Tata Steel ने छह सहायक कंपनियां टिनप्लेट, ISWP, लॉन्ग प्रोडक्ट, मेटालिक्स, टीआरएफ, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एसएंडटी माइनिंग के मर्ज करने की मंजूरी मिल गयी है. टाटा स्टील बोर्ड ने कंपनी में रणनीतिक व्यवसायों के एकीकरण की मंजूरी दी है.

Jharkhand News: Tata Steel की छह सहायक कंपनियां टिनप्लेट (Tinplate), ISWP, लॉन्ग प्रोडक्ट (Long Product), मेटालिक्स (Metallics), टीआरएफ (TRF), टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (Tata Steel Mining Limited) और एसएंडटी माइनिंग (S & T Mining) के समायोजन (मर्ज करने) की मंजूरी मिल गयी है. इसका उद्देश्य इन कंपनियों के बीच तालमेल बढ़ाना, ग्रुप होल्डिंग, मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को सरल बनाना, डाउनस्ट्रीम ऑपरेशंस और इंजीनियरिंग क्षमताओं को समेकित और रणनीतिक रूप से बढ़ाना है.

छह सहायक कंपनियों को किया गया मर्ज

टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल की हुई बैठक में टाटा स्टील लिमिटेड और उसके साथ छह सहायक कंपनियों के प्रस्तावित एकीकरण के लिए योजनाओं पर विचार और अनुमोदन किया. सभी सहायक कंपनियां टाटा स्टील के स्वामित्व में हैं और इसमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (74.91 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग), दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (74.96 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग), टाटा मेटालिक्स लिमिटेड (60.03 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग), दि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (95.01 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग), टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड (दोनों पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां) शामिल हैं. टीआरएफ के मर्ज को भी मंजूरी बोर्ड ने टाटा स्टील लिमिटेड में टीआरएफ लिमिटेड (34.11 प्रतिशत इक्विटी होल्डिंग) के एकीकरण को भी मंजूरी दी है.

बोर्ड ने निर्धारित प्रक्रिया का किया पालन

बोर्ड ने स्वतंत्र एवं निष्पक्षता और मूल्यांकन राय के आधार पर प्रस्ताव पर विचार किया है और कंपनी अधिनियम, 2013 और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड विनियमों के तहत निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया है. स्वतंत्र मूल्यांकन कर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने प्रस्तावित एक प्रस्तावित एकीकरण समूह होल्डिंग संरचना को सरल बनाने के लिए टाटा स्टील की सतत यात्रा का भी हिस्सा है.

Also Read: Tata Motors जमशेदपुर प्लांट में 3 दिन का ब्लॉक क्लोजर, 4 दिन बाद खुलेगी कंपनी, जानें कारण

टाटा स्टील ने 116 संबद्ध संस्थाओं की संख्या को कम किया

2019 के बाद से टाटा स्टील ने 116 संबद्ध संस्थाओं की संख्या को कम कर दिया है (72 सहायक कंपनियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है, 20 एसोसिएट्स और जेवी को समाप्त कर दिया गया है और 24 कंपनियां वर्तमान में लिक्विडेशन के अधीन हैं). एकीकरण की प्रत्येक योजना अब एक परिभाषित रेगुलेटरी अप्रूवल प्रोसेस के अधीन है, जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों और एनसीएलटी द्वारा अप्रूवल शामिल है.

रिपोर्ट : विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें