कल रद्द रहेगी 6 ट्रेनें, 5 ट्रेनें आधी दूरी तय करेगी, एक ट्रेन डायवर्ट
रेलवे के आद्रा डिवीजन में होने वाले कार्य के कारण दो जून से 6 ट्रेनों को रद्द व एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. जबकि पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
जमशेदपुर :
रेलवे के आद्रा डिवीजन में होने वाले कार्य के कारण दो जून से 6 ट्रेनों को रद्द व एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. जबकि पांच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके तहत आसनसोल टाटा आसनसोल, टाटा बक्सर टाटा, आद्रा आसनसोल, आद्रा मेमू पैसेंजर, आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू, आसनसोल पुरुलिया आसनसोल और टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. टाटा हटिया ट्रेन को डाइवर्ट कर चलाया जायेगा. इसी तरह आद्रा बड़ाबूम मेमू ट्रेन को पुरुलिया तक ही चलाया जायेगा. आसनसोल टाटा मेमू ट्रेन को आद्रा तक चलाया जायेगा. आद्रा से टाटा के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी. आसनसोल बड़ाबूम मेमू ट्रेन को आद्रा तक ही चलाया जायेगा. इसी तरह खड़गपुर आसनसोल खड़गपुर ट्रेन को आद्रा तक चलाया जायेगा. धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को भी आद्रा तक ही चलाया जायेगा. आद्रा से टाटा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है