खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के कार्य के कारण ट्रेनों को किया गया रद्द
जमशेदपुर :
हावड़ा से खड़गपुर रूट के बीच होने वाले विकास कार्य को लेकर एक साथ 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट व कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के कार्य के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग किये जायेंगे. इन ट्रेनों को रद्द किया गया1. हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस2. हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस3. संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस4. हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस5. हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस6. हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस7. पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस8. शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस9. शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस10. पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस11. शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस12. भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस13. रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस14. टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस15. एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस16. शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस17. जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस18. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस19. पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस20. हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस21. पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस22. शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस23. हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस24. बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस25. बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल26. संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस27. शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस28. शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस29. बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस30. बादामपहाड़ – राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस31. अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल32. सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल33. एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला एक्सप्रेस34. अगरतला-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस35. रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस36. उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस37. शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस38. पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस39. संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस40. हावड़ा-गतसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस41. कामाख्या-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस42. एलटीटी मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस43. मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस44. एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन एक्सप्रेस45. पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस46. सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस48. एलटीटी मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस49. शालीमार-एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस50. पुरी-शालीमार एक्सप्रेस51. शालीमार-पुरी एक्सप्रेस52. संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस53. शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस54. संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस55. तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेसडायवर्ट1. सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.2. डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
3. न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.4. गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
5. सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.6. एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
7. कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.8. सिकंदराबाद-सिलचर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.
9. एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.10. एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.
11. 08 जुलाई को शुरू होने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.ट्रेनों का पुनर्निर्धारण1. 1 जुलाई को शुरू होने वाली हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22:30 बजे रवाना होगी.
2. 2 जुलाई को शुरू होने वाली बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22:00 बजे/चक्रधरपुर से 20:35 बजे रवाना होगी.3. 30 जून को शुरू होने वाली हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06:00 बजे रवाना होगी.
4. हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 1 जुलाई को शुरू होने वाली 06:45 बजे रवाना होगी.5. हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 1 जुलाई को शुरू होने वाली 07:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी.
6. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जुलाई को शुरू होने वाली 07:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी.ट्रेनों का अल्पावधि समापन/अल्पावधि आरंभ1. 6 से 8 जुलाई तक शुरू होने वाली भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.
2. आद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस यात्रा खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.3. भंजपुर-शालीमार-भंजपुर विशेष यात्रा 06 जुलाई और 07 जुलाई को शुरू होने वाली खड़गपुर से /अल्पावधि आरंभ पर अल्पावधि समाप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है