पंसस : बोड़ाम, पटमदा से 48 नामांकन (हैरी)

पंसस : बोड़ाम, पटमदा से 48 नामांकन (हैरी)संवाददाता, जमशेदपुरजिला पंचायत समिति के लिए बोड़ाम में 33 और पटमदा में 15 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया. बोड़ाम से पंचायत समिति पद पर मेनका किस्कू, सुंदरा सहिस, मृत्युंजय सिंह सरदार, छद्रारानी दता, सतीश चंद्र महतो, करुणा सिंह, दीपिका चटर्जी, धीरेंद्रनाथ राम, अपर्णा गोप, कविता महतो, दम्मावती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:19 PM

पंसस : बोड़ाम, पटमदा से 48 नामांकन (हैरी)संवाददाता, जमशेदपुरजिला पंचायत समिति के लिए बोड़ाम में 33 और पटमदा में 15 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया. बोड़ाम से पंचायत समिति पद पर मेनका किस्कू, सुंदरा सहिस, मृत्युंजय सिंह सरदार, छद्रारानी दता, सतीश चंद्र महतो, करुणा सिंह, दीपिका चटर्जी, धीरेंद्रनाथ राम, अपर्णा गोप, कविता महतो, दम्मावती दास, अनिल चंद्र प्रामणिक, आशा कुमारी, मालतीबाला सिंह, मंगला सिंह, सुनील कुमार महतो, भगवान सिंह, रीना मार्डी, राखी महतो, खनीबाला सिंह, शंकुतला सिंह, रवींद्रनाथ सहिस, अधर सिंह, द्विजपद सिंह, सुभ्रदा महतो, बलाई सिंह, चेतन सिंह, मंगली मार्डी, धरनी महतो, विशु भुइयां, देवयानी दास, तरुलता महतो ने नामांकन किया. मेनका किस्कू सहित अन्य प्रत्याशी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ पटमदा प्रखंड से दिपाली महतो, मंटू चरण दत, मेनका महतो, सुमित्रा महतो, राजू रुहिदास, तापसी प्रमाणिक, तिलोत्रमा कालिंदी, रवींद्रनाथ गोप, श्यामापद सिंह, स्वपन चंद्र कुम्भकार, सुशीला सिंह, सेफाली महतो, नेपाली महतो, काबलु प्रमाणिक, तारा देवी सहित अन्य सभी प्रत्याशियों ने नामांकन डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष किया. वहीं दूसरी तरफ दोनों प्रखंडों से क्रमश: पांच- पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा.

Next Article

Exit mobile version