कर्मयोग व कठोपनिषद् पर होगी चर्चा
कर्मयोग व कठोपनिषद् पर होगी चर्चा(फोटो निर्विशेषानंद के नाम से सेव है)-सीआइआरडी में साधना शिविर14 से-शिविर का संचालन स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ करेंगे -एक माह तक चलेगा ‘एनलाइटेंड लिविंग’ शिविरजमशेदपुर. सर्किट हाउस एरिया स्थित सेंटर फॉर इनर रिसोर्सेज डेवलपमेंट (सीआइआरडी) की ओर से आगामी 14 नवंबर से 12 दिसंबर तक ‘एनलाइटेंड लिविंग – 2015’ शीर्षक से […]
कर्मयोग व कठोपनिषद् पर होगी चर्चा(फोटो निर्विशेषानंद के नाम से सेव है)-सीआइआरडी में साधना शिविर14 से-शिविर का संचालन स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ करेंगे -एक माह तक चलेगा ‘एनलाइटेंड लिविंग’ शिविरजमशेदपुर. सर्किट हाउस एरिया स्थित सेंटर फॉर इनर रिसोर्सेज डेवलपमेंट (सीआइआरडी) की ओर से आगामी 14 नवंबर से 12 दिसंबर तक ‘एनलाइटेंड लिविंग – 2015’ शीर्षक से साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सीआइआरडी में एक महीने तक चलने वाले उक्त शिविर के वार्षिक आयोजन के संचालन के लिए नारायणाश्रम तपोवनम से स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ पधार रहे हैं. संचालन समिति से संबद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एनके दास के अनुसार शिविर में देश के विभिन्न भागों के अलावा विदेशों से भी प्रतिनिधि आ रहे हैं. यह शिविर प्रतिवर्ष किसी एक उपनिषद एवं श्रीमद् भगवद्गीता के किसी एक अध्याय पर केंद्रित होता है. इस वर्ष यह शिविर श्रीमद्भगवद्गीता के तृतीय अध्याय ‘कर्मयोग’ और कठोपनिषद् पर केंद्रित रहेगा.