जेएनएसी : व्यक्तिगत शौचालय नर्मिाण के लिए सर्वेक्षण शुरू
जेएनएसी : व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू – जेएनएसी बनायेगी 14,650 व्यक्तिगत शौचालय – 2,275 लोगों को मिली पहली किश्त की राशि संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सोमवार से सर्वेक्षण शुरू हुआ, जो 24 नवंबर तक चलेगा. जेएनएसी ने विधानसभा स्तर पर दो टीम बनायी है. […]
जेएनएसी : व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू – जेएनएसी बनायेगी 14,650 व्यक्तिगत शौचालय – 2,275 लोगों को मिली पहली किश्त की राशि संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सोमवार से सर्वेक्षण शुरू हुआ, जो 24 नवंबर तक चलेगा. जेएनएसी ने विधानसभा स्तर पर दो टीम बनायी है. स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत खुले में शौच समाप्त करने के लिए सरकारी स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. जेएनएसी के विकास विशेषज्ञ हरिकांत उपाध्याय ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए सरकार दो किश्त में लाभुकों को 12 हजार रुपये का अनुदान देगी. दूसरी किश्त का भुगतान शौचालय के निर्माण के बाद फोटो जमा करने के बाद मिलेगा. जेएनएसी के तमाम बस्तियों में 14,650 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अब तक जेएनएसी ने 10 हजार फॉर्म का वितरण किया है. 2,275 लोगों को अनुदान की पहली किश्त मिल गयी है. नगर विकास विभाग के सचिव ने सोमवार को रांची में तीनों निकायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण की समीक्षा की. कैसे करें आवेदन आवेदन निकाय से लेकर परिवार के मुखिया का फोटो, बैक पासबुक, पहचान पत्र की फोटोकॉपी निकाय में जमा करना होगा. निकाय आवेदन मिलने पर स्थल का जांच करेगी. जांच के उपरांत लाभुक के खाते में सीधे अनुदान की पहली किश्त आयेगी.