संरक्षण या मनमानी! बाजार के बीच में बिक रहे पटाखे (हैरी 14 से 19)-जुगसलाई. सुरक्षा की अनदेखी कर रहे पटाखा कारोबारी – 27 लोगों को आरपी पटेल स्कूल मैदान में बिक्री का मिला अस्थायी लाइसेंस- मैदान में नहीं लगी है एक भी पटाखा दुकान, सभी आवासीय क्षेत्र में लगे संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस और प्रशासन के आदेश व सुरक्षा की अनदेखी कर जुगसलाई में आवासीय क्षेत्र की दुकानों में पटाखों की बिक्री की जा रही है. जुगसलाई के 27 पटाखा कारोबारियों को एसडीओ आलोक कुमार के आदेश से पटाखा बेचने का अस्थायी लाइसेंस निर्गत किया गया है. इन्हें जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल में बिक्री का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद आवासीय क्षेत्र में खुलेआम पटाखा बिक्री से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन्हें पुलिस व प्रशासन का भय नहीं है या पुलिस व प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. पटाखा की बिक्री दूसरे दिन भी जुगसलाई बाजार के अंदर दुकानों में होती रही. प्रभात खबर की टीम ने पाया कि आरपी पटेल स्कूल मैदान में बच्चे मीड डे मिल कर रहे थे. मैदान में एक भी दुकान नहीं लगी थी. साकची छोड़ ज्यादातर जगहों पर सुरक्षा की अनदेखी साकची आम बागान को छोड़ दिया जाये, तो शहर के ज्यादातर जगहों पर पटाखा बिक्री केंद्र में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. इन दुकानों में फायर सिस्टम, बालू भरी बाल्टी, पानी या आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. सबसे अच्छी व्यवस्था साकची आम बागान मैदान में पटाखा दुकानदारों ने की है. यहां ज्यादातर दुकानदारों ने आग बुझाने के लिए फायर सिस्टम लगाया हुआ है. पटाखा दुकानों के बीच दूरी भी रखी गयी है. ट्रांसफॉर्मर के पास पटाखा की बिक्री जुगसलाई में पटाखा कारोबारी हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. सोमवार को स्टेशन रोड में एक बहुमंजिली इमारत के नीचे पटाखे बेचे जा रहे थे. पटाखा दुकान के ठीक आगे विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है. बेरोकटोक यहां पटाखा की बिक्री हो रही है. छोटी सी चिंगारी जानलेवा साबित हो सकती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
संरक्षण या मनमानी! बाजार के बीच में बिक रहे पटाखे (हैरी 14 से 19)
संरक्षण या मनमानी! बाजार के बीच में बिक रहे पटाखे (हैरी 14 से 19)-जुगसलाई. सुरक्षा की अनदेखी कर रहे पटाखा कारोबारी – 27 लोगों को आरपी पटेल स्कूल मैदान में बिक्री का मिला अस्थायी लाइसेंस- मैदान में नहीं लगी है एक भी पटाखा दुकान, सभी आवासीय क्षेत्र में लगे संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस और प्रशासन के आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement