आदत्यिपुर मोदी सेल्स में आयकर सर्वे

आदित्यपुर मोदी सेल्स में आयकर सर्वेफोटो है आदित्यपुर से आयेगाजमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मोदी सेल्स में सोमवार को आयकर सर्वे किया गया. आयकर विभाग के रेंज-दो के आइटीओ आर राय के नेतृत्व में आयकर विभाग ने सर्वे किया. लुब्रिकेंट कंपनी मोदी सेल्स के कार्यालय में हुए सर्वे के दौरान दबाव बनाया गया. हालांकि, यह टैक्स कितने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:40 PM

आदित्यपुर मोदी सेल्स में आयकर सर्वेफोटो है आदित्यपुर से आयेगाजमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित मोदी सेल्स में सोमवार को आयकर सर्वे किया गया. आयकर विभाग के रेंज-दो के आइटीओ आर राय के नेतृत्व में आयकर विभाग ने सर्वे किया. लुब्रिकेंट कंपनी मोदी सेल्स के कार्यालय में हुए सर्वे के दौरान दबाव बनाया गया. हालांकि, यह टैक्स कितने का बनता है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी. वहीं करवंचना के बारे में भी किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी गयी है. देर शाम तक सर्वे का काम चलता रहा. इसे लेकर व्यापारियों में हड़कंप देखा गया.

Next Article

Exit mobile version