फल्मि दरकता आईना की शूटिंग पूरी

फिल्म दरकता आईना की शूटिंग पूरी(फोटो दरकता आईना के नाम से सेव है)शीघ्र ही जमशेदपुर में होगा फिल्म का प्रीमियरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक खोजी पत्रकार दरकते सामाजिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करना शुरू करता है, किन्तु उनका पर्दाफाश करने की चेष्टा में उसे अपनी जान की आहुति देनी पड़ती है. यही प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:56 PM

फिल्म दरकता आईना की शूटिंग पूरी(फोटो दरकता आईना के नाम से सेव है)शीघ्र ही जमशेदपुर में होगा फिल्म का प्रीमियरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक खोजी पत्रकार दरकते सामाजिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करना शुरू करता है, किन्तु उनका पर्दाफाश करने की चेष्टा में उसे अपनी जान की आहुति देनी पड़ती है. यही प्रयास पत्रकार की बेटी आरंभ करती है और कितने ही झंझावातों को झेलते हुए अपने दृष्टिकोण से समाज के दरकते तानेबाने का प्रतिबिंब दिखाने का प्रयास करती है. संघर्षों की यही दास्तां बयां करने का प्रयास है श्रुति मूवीज एवं आर मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित लघु फिल्म दरकता आईना. फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर में विगत तीन दिनों में पूरी की गयी. इसके दृश्यों को सार्थकता की ओर ले जाने में हरि मित्तल, कौशिक मिश्रा, अरुणा झा, आयशा राव, पूजा सिंह, अलका परमित, बीके लाल, राजू राव व प्रियंका चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया है. फिल्म की कहानी व संवाद सूर्य प्रताप सामल, पटकथा व निर्देशन शिवकुमार प्रसाद तथा कैमरा व संपादन विनोद कुमार शर्मा का है. फिल्म के निर्देशक शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि एडिटिंग आदि के पश्चात शीघ्र ही उसका प्रीमियर जमशेदपुर में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version