महाशक्ति काली की विशेष पूजा आज
महाशक्ति काली की विशेष पूजा आज जमशेदपुर. परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में महाशक्ति काली की विशेष पूजा मंगलवार रात 8 बजे से शुरू होगी. शाम में सामान्य पूजा के उपरांत भजन कार्यक्रम आयोजित होगा. मंदिर समिति के टीएन झा ने बताया कि पूजा का संयोजक सदाशिव खां को बनाया गया है. पूजा में पंडित राधव […]
महाशक्ति काली की विशेष पूजा आज जमशेदपुर. परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में महाशक्ति काली की विशेष पूजा मंगलवार रात 8 बजे से शुरू होगी. शाम में सामान्य पूजा के उपरांत भजन कार्यक्रम आयोजित होगा. मंदिर समिति के टीएन झा ने बताया कि पूजा का संयोजक सदाशिव खां को बनाया गया है. पूजा में पंडित राधव एवं पुजारी श्यामाकांत ठाकुर रहेंगे.