वेज कॉस्ट कम करना जरूरी: नरेंद्रन
वेज कॉस्ट कम करना जरूरी: नरेंद्रन- वेज कॉस्ट पर यूनियन से की जायेगी बातचीतजमशेदपुर टाटा स्टील में वेज कॉस्ट कम करना जरूरी है. इस पर यूनियन से बातचीत की जायेगी. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. सोमवार को जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत […]
वेज कॉस्ट कम करना जरूरी: नरेंद्रन- वेज कॉस्ट पर यूनियन से की जायेगी बातचीतजमशेदपुर टाटा स्टील में वेज कॉस्ट कम करना जरूरी है. इस पर यूनियन से बातचीत की जायेगी. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. सोमवार को जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में श्री नरेंद्रन ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कंपनी के लागत खर्च को कम करने की जरूरत है. संकट की स्थिति में ऐसे कदम उठाये जाते रहे है. यह सबके सहयोग से ही यह संभव हो सकेगा. कलिंगानगर प्रोजेक्ट में उत्पादन अप्रैल से श्री नरेंद्रन ने कहा कि कलिंगानगर प्रोजेक्ट का उदघाटन अप्रैल में होगा. वहां कई विभागों ने काम करना शुरू कर दिया है. कॉमर्शियल उत्पादन समय पर शुरू कर दिया जायेगा. कोक ओवेन और एचएसएम में उत्पादन हो रहा है. सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप में उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. चीन के माल से परेशानी बढ़ी : श्री नरेंद्रन ने कहा कि चीन से स्टील का आना जारी है. भारत सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी लगायी गयी है, लेकिन यह नाकाफी है.