कदमा : नव ज्योति संघ कालीपूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो आ सकता है. असंपातदत
कदमा : नव ज्याेति संघ कालीपूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो आ सकता है. असंपातदत संवाददाता, जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान अवस्थित नव ज्याेति संघ कालीपूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने फीटा काट किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा, जिला परिषद सदस्य […]
कदमा : नव ज्याेति संघ कालीपूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो आ सकता है. असंपातदत संवाददाता, जमशेदपुर : कदमा गणेश पूजा मैदान अवस्थित नव ज्याेति संघ कालीपूजा पूजा पंडाल का उद्घाटन संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने फीटा काट किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा उर्फ नट्टू झा, जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह मौजूद थे. 1 लाख 70 हजार की लागात से पूजा पंडाल काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. इस मौके पर नव ज्याेति संघ कालीपूजा पूजा के अध्यक्ष मनोज सिंह, संतोष सिंह, अनिल सिंह, आर रवि कुमार, रंजीत कुमार, केरामबाबू, पी विश्ववास आदि सहित तमाम सदस्य मौजूद थे.