आजाद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो हैरी असंपाितद

आजाद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो हैरी असंपाितद संवाददाता,जमशेदपुर : बर्मामाइंस एस टाइप आजाद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को आजसू के केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन कुमार सिंहदेव ने किया. पूजा पंडाल को पहाड़ के आकार का स्वरूप दिया गया है. 1983 से पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा के दौरान आकर्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

आजाद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन फोटो हैरी असंपाितद संवाददाता,जमशेदपुर : बर्मामाइंस एस टाइप आजाद क्लब पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को आजसू के केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन कुमार सिंहदेव ने किया. पूजा पंडाल को पहाड़ के आकार का स्वरूप दिया गया है. 1983 से पूजा का आयोजन हो रहा है. पूजा के दौरान आकर्षण विधुत सज्जा पूरे क्षेत्र में की गयी है. इस मौके पर भोला यादव, भगवान राय, बबुआ झा, शिव कुमार ठाकुर, मुकेश सिंह, इश्वर राय, सतीश राय, नीतिश राय, मृत्युंजय, नीरज गिरि, करन सिंह, सुमन शर्मा, शेखर सिन्हा सहित क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे. कोलकाता की झांकी डांस 12 को पूजा के दौरान सभी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है. 12 को बर्मामाइंस एस टाइप आजाद क्लब प्रांगण में कोलकाता की झांकी डांस, 13 को सबलपुरी डास एवं संगीत आयोजित होगा. 14 को भोजपुरी गायक दिलीप दिलदार भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति कर सकते है. 15 नवंबर को विसर्जन झांकी के साथ निकला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version