रेलवे : 24 आश्रितों को मिली नौकरी

रेलवे : 24 आश्रितों को मिली नौकरी-टाटा के अमरेंद्र कुमार की पत्नी नीलू मिश्रा को मिली ग्रुप सी में नौकरीसीकेपी डिवीजन : अनुकंपा के आधार पर 11 को ग्रुप सी अौर 13 ग्रुप डी में नौकरी पर लगी मुहरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 24 रेलकर्मी के आश्रितों को नौकरी देने के लिए अनुकंपा समिति ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

रेलवे : 24 आश्रितों को मिली नौकरी-टाटा के अमरेंद्र कुमार की पत्नी नीलू मिश्रा को मिली ग्रुप सी में नौकरीसीकेपी डिवीजन : अनुकंपा के आधार पर 11 को ग्रुप सी अौर 13 ग्रुप डी में नौकरी पर लगी मुहरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के 24 रेलकर्मी के आश्रितों को नौकरी देने के लिए अनुकंपा समिति ने मुहर लगा दी है. सोमवार को अंतिम रूप से चयनित टाटा के अमरेंद्र कुमार की पत्नी नीलू मिश्रा को ग्रुप सी में नौकरी देने की अनुशंसा की. कुल 24 आश्रितों में से 11 को ग्रुप सी अौर 13 को ग्रुप डी में नौकरी देने की समिति ने अनुशंसा की. चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर पर्सनल अॉफिसर ने चयनित 24 आश्रितों की सूची जारी कर दी है.इन्हें नौकरी मिलेगीग्रुप सी में : नीलू मिश्रा, नीलिमा रानी, सिंगा बाबोंगा, बेबी कुमारी महतो, डी पूर्ति, विजय कुमार हेंब्रम, जी शिवनी, शुभम बोस, आर अक्षय कुमार, दिव्या कुमारी, गीता मुखी. ग्रुप डी में : सुशीला देवी, रतन ठाकुर, एस उरांव, सीमू सरकार, आर बाग, विपिन कुमार चौधरी, रामदास जामुदा, प्रियंका बार्इ मीणा, सपना तांती, सूरज वंदा, शिवा तांती, अजय टोप्पो, सौविक चक्रवर्ती.

Next Article

Exit mobile version