ज्ञानदीप : येलो हाउस बना विजेता, उमा

ज्ञानदीप : येलो हाउस बना विजेता, उमा जमशेदपुर. बिरसानगर स्थित ज्ञान दीप स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन हुई. जिसमें बच्चों ने अलग-अलग हाउस में बंट कर एथलेटिक, बाधा दौड़, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताअों में भाग लिया. इस दौरान येलो हाउस की टीम विजेता व रेड हाउस टीम उपविजेता बनी. मौके पर स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

ज्ञानदीप : येलो हाउस बना विजेता, उमा जमशेदपुर. बिरसानगर स्थित ज्ञान दीप स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजन हुई. जिसमें बच्चों ने अलग-अलग हाउस में बंट कर एथलेटिक, बाधा दौड़, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताअों में भाग लिया. इस दौरान येलो हाउस की टीम विजेता व रेड हाउस टीम उपविजेता बनी. मौके पर स्कूली शिक्षकों व अभिभावकों के लिए भी कई खेल आयोजित किये गये. मुख्य अतिथि-टाटा मोटर्स के जीएम शुभम सिन्हा ने कहा कि जिस कमिटमेंट के साथ स्कूली शिक्षक-शिक्षकाएं बच्चों के सर्वांगिण विकास के प्रति समर्पित रहते हैं, वह प्रेरणादायक है. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी व शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version