कन्वाई चालकों के मजदूरी नर्धिारण की मांग (फोटो दुबेजी) (संपादित)
कन्वाई चालकों के मजदूरी निर्धारण की मांग (फोटो दुबेजी) (संपादित)जमशेदपुर. कन्वाई चालकों के मजदूरी निर्धारण को लेकर झामुमो व अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा है कि टाटा मोटर्स के महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े कन्वाई चालकों का सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी के आधार पर वेतन […]
कन्वाई चालकों के मजदूरी निर्धारण की मांग (फोटो दुबेजी) (संपादित)जमशेदपुर. कन्वाई चालकों के मजदूरी निर्धारण को लेकर झामुमो व अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा है कि टाटा मोटर्स के महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े कन्वाई चालकों का सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी के आधार पर वेतन निर्धारित करना विचाराधीन है. इसे लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है पर अब तक निर्णय नहीं आया है. कन्वाई चालक 1950 के संवैधानिक नियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लागू कानून को शहर में लागू करने की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर वेतन, अोवर टाइम कार्य का वेतन से लेकर अन्य सुविधा देने के मुद्दे पर सरकार, उप श्रमायुक्त, एसडीअो द्वारा टाटा मोटर्स प्रबंधन को पत्र लिख कर नियम संगत कदम उठाने कहा गया, जिसे प्रबंधन ने नहीं माना. कन्वाई चालकों द्वारा जन आंदोलन किया गया, जिसे उनके (डीसी) स्तर से रोक कर न्याय करने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन देने के कई माह बीत चुके हैं अौर इस पर अब निर्णय होना चाहिये.