गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा 13 को (फोटो उमा-12)
गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा 13 को (फोटो उमा-12)कौन-कौन शायर आयेंगेडॉ मासूम रजा, मंजू कुमारी इशरत, अरुण कुमार अरुणेंदू, अर्चना विद्या, शकील अहमद, सेहर मजीदी समेत अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड मोमिन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानगो गांधी मैदान में उर्दू दिवस पर 13 नवंबर को अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार, […]
गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा 13 को (फोटो उमा-12)कौन-कौन शायर आयेंगेडॉ मासूम रजा, मंजू कुमारी इशरत, अरुण कुमार अरुणेंदू, अर्चना विद्या, शकील अहमद, सेहर मजीदी समेत अन्य.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड मोमिन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानगो गांधी मैदान में उर्दू दिवस पर 13 नवंबर को अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार, हावड़ा, धनबाद, उत्तरप्रदेश के मुबारकपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से दस शायर तथा स्थानीय शायर शामिल होंगे. सोसाइटी के अध्यक्ष रूहूल जमील अहमद मुन्ना एवं अशरफ अली अशरफ ने सोमवार को आजाद नगर स्थित मदरसा दारूस सलाम में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. सलीम गौसी अौर डॉ अफरोज शकील ने बताया कि रात 8 बजे मुशायरे की शुरुआत होगी. मुशायरे के पहले 10 उर्दू स्कूल के टॉपरों को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. दो समाजसेवियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
