मानगो अक्षेस : सांसद, मंत्री ने लाभुकों में बांटी सिलाई मशीन, उमा

मानगाे अक्षेस : सांसद, मंत्री ने लाभुकों में बांटी सिलाई मशीन, उमा संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के परिसर में धनतेरस पर सांसद विधुत वरण महतो, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने समिति से प्रशिक्षण प्राप्त 37 लाभुकों के बीच में सिलाई मशीन व 58 लाभुकाें के बीच में रिक्शा-ठेला वितरित किया. सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 11:08 PM

मानगाे अक्षेस : सांसद, मंत्री ने लाभुकों में बांटी सिलाई मशीन, उमा संवाददाता, जमशेदपुर : मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के परिसर में धनतेरस पर सांसद विधुत वरण महतो, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने समिति से प्रशिक्षण प्राप्त 37 लाभुकों के बीच में सिलाई मशीन व 58 लाभुकाें के बीच में रिक्शा-ठेला वितरित किया. सांसद विधुत वरण महतो व संसदीय कार्य मंत्री सरयू ने कहा कि विकास की गति तेज हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है. छठ के बाद कार्य में तेजी आयेगी. मौके पर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, अभियंता अजय कुमार, संजय कुमार कुमार, चंडीचरण गोस्वामी, राजकुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, रामजी सिंह आदि मौजूद थे. ———–मानगो में 4 पीसीसी सड़क का उद्घाटन जमशेदपुर. सोमवार को मानगो में 51 लाख रुपये की लागत से बनीं चार पीसीसी सड़क का सांसद विधुत वरण महतो, संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने फीता काट कर उद्घाटन किया. जिनमें शेन इंटरनेशनल स्कूल एनएच 33, चंद्रावती नगर गोपालनगर, डिमना बस्ती ऊपरीटोला आनंद विहार कॉलोनी में निर्मित पीसीसी सड़क शामिल हैं. मौके पर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, अभियंता अजय कुमार, संजय कुमार कुमार, चंडीचरण गोस्वामी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version