एनएस ग्रेड के हक की पहली बार उठी आवाज

एनएस ग्रेड के हक की पहली बार उठी आवाजजमशेदपुर : टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के हक और हुकूक की आवाज पहली बार उठी. इस दौरान एनएस ग्रेड के सारे कमेटी मेंबरों ने सारे ऑफिस बियररों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान एनएस ग्रेड से जुड़े तमाम कमेटी मेंबरों ने अपनी आवाज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 11:08 PM

एनएस ग्रेड के हक की पहली बार उठी आवाजजमशेदपुर : टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के हक और हुकूक की आवाज पहली बार उठी. इस दौरान एनएस ग्रेड के सारे कमेटी मेंबरों ने सारे ऑफिस बियररों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान एनएस ग्रेड से जुड़े तमाम कमेटी मेंबरों ने अपनी आवाज को बुलंद की और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों की परेशानियों से सबको अवगत कराया. इस दौरान सारे लोगों ने यह मांग की कि जो भी कर्मचारी है, उनको मेडिकल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके लिए तत्काल मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी. इसके अलावा डिपेंडेंट को भी मेडिकल की सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत की गयी और इसको लेकर तत्काल पहल करने की अपील की गयी. इन लोगों ने वेज रिवीजन समझौता की खामियों को दूर करने की मांग की और कहा कि तत्काल डीए में बढ़ोत्तरी की जाये और इसको लेकर एक बार फिर से मैनेजमेंट से बातचीत की जाये. आइबी पर प्वाइंट वैल्यू के मसले का भी हल निकालने की मांग की गयी. सारे लोगों ने मुख्य तौर पर यह मांग रखी कि एनएस ग्रेड का डाउन द लाइन प्रोमोशन की सुविधा नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि उनको एनएस 6 से एनएस 7 तक के ग्रेड में पास करने के लिए ट्रेड टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाये ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके. सभी तरह की परेशानियों को दूर करते हुए समस्याओं का किस तरह से निराकरण किया जाना है, इस पर बातचीत की गयी. समस्या को दूर करने का भी आह्वान किया गया.

Next Article

Exit mobile version