टाटा कमिंस कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस (संपादित)
टाटा कमिंस कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस (संपादित)फ्लैग : प्रबंधन व यूनियन के बीच हुआ समझौता, न्यूनतम 12,650 रुपये व अधिकतम 61,328 रुपये बोनस जमशेदपुर. टाटा कमिंस कर्मचारियों का बोनस समझौता सोमवार को प्रबंधन व यूनियन के बीच संपन्न हुआ. बोनस फार्मूला के अनुसार 18.75 प्रतिशत बोनस आया अौर उसे समझौते का रूप दे दिया […]
टाटा कमिंस कर्मचारियों को 18.75 प्रतिशत बोनस (संपादित)फ्लैग : प्रबंधन व यूनियन के बीच हुआ समझौता, न्यूनतम 12,650 रुपये व अधिकतम 61,328 रुपये बोनस जमशेदपुर. टाटा कमिंस कर्मचारियों का बोनस समझौता सोमवार को प्रबंधन व यूनियन के बीच संपन्न हुआ. बोनस फार्मूला के अनुसार 18.75 प्रतिशत बोनस आया अौर उसे समझौते का रूप दे दिया गया. कर्मचारियों को न्यूनतम 12,650 रुपये व अधिकतम 61,328 रुपये बोनस मिलेगा. बोनस के रूप में कंपनी प्रबंधन ने पूर्व में ही करीब 12 प्रतिशत पूजा एडवांस कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दिया था. अब शेष राशि कर्मचारियों के खाते में भेज दी जायेगी. समझौते में प्रबंधन की अोर से आशीष भटनागर, रंजीत राणा डे, एसपी सिंह, पी शिव कुमार, यूनियन की अोर से महामंत्री अरुण कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष- एहसान अहमद सिराजी आदि ने हस्ताक्षर किये.