12 टेक्नीशियन को पदोन्नति

जमशेदपुर: टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के टेक्नीशियन-1 के 12 कर्मियों को पदोन्नति देकर सीनियर टेक्नीशियन बनाया गया है. शेड में सीनियर टेक्नीशियन के 12 पद रिक्त थे. चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर पर्सनल अॉफिसर ने प्रोमोशन सूची जारी की है. इसमें आरक्षण रोस्टर के मुताबिक 11 सामान्य अौर एक अनुसूचित जाति के रेलकर्मी है. सीनियर टेक्नीशियन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:25 AM

जमशेदपुर: टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के टेक्नीशियन-1 के 12 कर्मियों को पदोन्नति देकर सीनियर टेक्नीशियन बनाया गया है. शेड में सीनियर टेक्नीशियन के 12 पद रिक्त थे. चक्रधरपुर डिवीजन सीनियर पर्सनल अॉफिसर ने प्रोमोशन सूची जारी की है. इसमें आरक्षण रोस्टर के मुताबिक 11 सामान्य अौर एक अनुसूचित जाति के रेलकर्मी है. सीनियर टेक्नीशियन में प्रमोशन रेलकर्मी को 9300-34,800 रुपये पे-बैंड के साथ 4200 रुपये ग्रेड पे मिलेगा. 12 रेलकर्मियों का वर्ष 2012-13, 2013-14 अौर 2014-15 की वर्क रिपोर्ट के आधार पर प्रोमोशन दिया गया है.

इनका हुआ प्रोमोशन
अजीत कुमार शर्मा, राजकुमार, एमके वर्मा, नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार साहू, जे नंद किशोर, गुरु प्रसन्ना धर, बाबूलाल महतो, डी राजेश्वर राव, एन रामा राव, माकुड़ महतो, विश्वामित्र पान.

प्रोमोशन पैनल आठ माह बाद भी लागू नहीं
.
टाटा लोको शेड में टेक्नीशियन-2 से टेक्नीशियन-1 के लिए तैयार प्रोमोशन पैनल आठ माह बाद भी नहीं हो पाया है. इसे लेकर दपू रेलवे मेंस कांग्रेस कार्यकारी महासचिव एसआर मिश्रा ने चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीपीओ से मिलकर आपत्ति दर्ज की. श्री मिश्रा ने कहा कि पैनल लागू नहीं होने से 40 रेलकर्मी को दिक्कत हो रही है.

रेलवे
38 जेइ बने सीनियर सेक्शन इंजीनियर
जमशेदपुर. टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड के 38 जेइ (जूनियर इंजीनियर) का कैडर रिस्ट्रक्चरिंग कर सीनियर सेक्शन इंजीनियर में प्रोमोशन दिया गया है. इस बाबत चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीपीओ ने सूची जारी की है. गौरतलब हो कि इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन ने अहर्ता वाले जूनियर इंजीनियरों का टेस्ट लिया था. प्रोमोशन के लिए वर्ष 2010-11, 2011-12, 2012-13 के कार्य की दक्षता का मूल्यांकन किया गया.

जिन्हें मिला प्रोमोशन
सत्येंद्र कुमार दास, जवाहर राम, राजीव कुमार, प्रशांत कुमार पती, सोमनाथ बनर्जी, नकुल राणा, रविंद्रनाथ दास, आशीष कुमार, ए राउत, बीबी बीसाइ, एससी चतार, जयराम स्वांसी, दीपक कुमार कालिंदी, एस मंडल, पीके टोप्पो, ओम प्रकाश व्यास, एच नायक, सीके मोहंती आदि.

Next Article

Exit mobile version