स्कूल में बच्चों के सामने संयोजिका को काट डाला
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र की उंचीबीता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल में दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने घुस कर संयोजिका को धारदार हथियार से काट दिया. घटना दिन के 12 बजे की है. स्कूल में शिक्षिका संध्या रानी प्रधान बच्चों को पढ़ा रही थी. वहीं संयोजिका बच्चों के लिए […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र की उंचीबीता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनासाई साधुढीपा स्कूल में दिनदहाड़े एक सिरफिरे ने घुस कर संयोजिका को धारदार हथियार से काट दिया. घटना दिन के 12 बजे की है. स्कूल में शिक्षिका संध्या रानी प्रधान बच्चों को पढ़ा रही थी.
वहीं संयोजिका बच्चों के लिए खाना पका कर बाहर बैठी थी. साधुढीपा निवासी धर्मेंद्र सामड (30) कुल्हाड़ी लेकर स्कूल पहुंचा. संयोजिका से पूछा कि उसकी बेटी पढ़ने आयी है.
संयोजिका ने कहा कि उसकी बेटी पढ़ने नहीं आयी है. इतना सुनते ही धर्मेंद्र ने कुल्हाड़ी से संयोजिका मुनि सामड को काट डाला. उस वक्त स्कूल में अध्ययनरत 22 बच्चे व शिक्षिका भी थे. विरोध करने पर धर्मेंद्र ने बच्चों व शिक्षिका को भी दौड़ाया. उनके िचल्लाने पर गांववाले आये.