मोहम्मद बशीर बने अध्यक्ष
मोहम्मद बशीर बने अध्यक्ष एआइयूएम भालुबासा का विस्तार जमशेदपुर . भालुबासा मुसलिम बस्ती में आयोजित अॉल इंडिया उलेमा मशाइख (एआइयूएम) बाेर्ड की बैठक में भालुबासा ब्रांच कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक बाेर्ड के महासचिव मुर्तजा हुसैन की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में माेहम्मद बशीर, उपाध्यक्ष माेहम्मद हफीज, महासचिव गुलाम अलाउद्दीन […]
मोहम्मद बशीर बने अध्यक्ष एआइयूएम भालुबासा का विस्तार जमशेदपुर . भालुबासा मुसलिम बस्ती में आयोजित अॉल इंडिया उलेमा मशाइख (एआइयूएम) बाेर्ड की बैठक में भालुबासा ब्रांच कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक बाेर्ड के महासचिव मुर्तजा हुसैन की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में माेहम्मद बशीर, उपाध्यक्ष माेहम्मद हफीज, महासचिव गुलाम अलाउद्दीन (माे अरशद), सहायक सचिव माेहम्मद नाैशाद, काेषाध्यक्ष माेहम्मद रागिब काे चुना गया. कमेटी सदस्य के रूप में पाशा खान, हाजी कमाल सरवर, माेहम्मद खादिम, माेहम्मद कमाल काे शामिल किया गया.