चरणबद्ध तरीके से करें आइएएस की तैयारीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में मंगलवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : छठी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें.-ओम प्रकाश, डिमनाउत्तर : प्रारंभिक परीक्षा में नये सिलेबस के अनुसार एक प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का (200 अंकों का) होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे. इसके लिए आप आर्या आइएएस में 60 दिनों का स्पेशल कोर्स कर तैयारी कर सकते हैं.प्रश्न : मैंने बीटेक किया है. क्या जेपीएससी का फॉर्म भर सकता हूं.-रवींद्र ओझा, सोनारीउत्तर : जेपीएससी का फाॅर्म 30 नवंबर तक भरा जा रहा है. आप फाॅर्म भर सकते हैं.प्रश्न : मेरी बेटी बैंक पीओ है. वह आइएएस की तैयारी कैसे शुरू करे.- दिवाकर गुप्ता, हरहरगुट्टूउत्तर : नौकरी करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आइएएस की तैयारी करनी होगी. इसके लिए लक्ष्योन्मुख प्रयास जरूरी. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को आधार मान कर सिलेबस के अनुसार तैयारी करे, सफलता मिलेगी.प्रश्न : मैंने बीएड किया है. आगे क्या करूं.-सरिता सिंह, घाटशिलाउत्तर : आप शिक्षिका के रूप में अपना कैरियर आगे बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर अन्य सरकारी नौकरी भी कर सकती हैं. एमएड कर बीएड कॉलेज में व्याख्याता भी बन सकती हैं.प्रश्न : मैंने एमकॉम किया है. आगे क्या किया जा सकता है.-रानी कुमारी, जादूगोड़ाउत्तर : आप विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं. नेट-जेआरएफ परीक्षा पास कर व्याख्याता बन सकती हैं.प्रश्न : बीटेक कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा हूं. सरकारी सेवा में जाने के लिए क्या करना चाहिए. -सूरजदेव प्रसाद, बागबेड़ाउत्तर : आप रेलवे, बैंकिंग तथा एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. अगर संकल्पित हैं तो सिविल सेवा भी एक बेहतर विकल्प है.प्रश्न : मेरी बेटी बीए पार्ट थर्ड में है. आगे कैरियर चुनने के लिए क्या करे. -राजीव सिंह, मानगोउत्तर : बीएड करा कर शिक्षिका के रूप में वह अपनी सेवा दे सकती है. इसके अलावा रेलवे, बैंकिंग, एसएससी समेत झारखंड की राज्य सेवा की परीक्षाओं की तैयारी कर सकती है.इन्होंने भी पूछे सवाल : शैलेश -चांडिल, पिंकी- कदमा, मनोज- सरायकेला, मनोरमा सिंह- चाकुलिया, ज्योति कुमारी -पटमदा, अनिका- टेल्को, आध्या-पटमदा, अमन ओझा-आजाद नगर, रवि-सोनारी, अंकित बारीडीह
Advertisement
चरणबद्ध तरीके से करें आइएएस की तैयारी
चरणबद्ध तरीके से करें आइएएस की तैयारीकैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में मंगलवार को ‘कैरियर ऑनलाइन’ का आयोजन किया गया. इसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर संबंधी सवालों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : छठी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें.-ओम प्रकाश, डिमनाउत्तर : प्रारंभिक परीक्षा में नये सिलेबस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement