घाट पर नहीं फूटेंगे पटाखे
घाट पर नहीं फूटेंगे पटाखेछठ पर्व. एसडीओ ने की बैठक,प्रशासनिक समेत कंपनियों के पदाधिकारी भी हुए शामिलघाट तक नहीं जायेंगे वाहन, निर्धारित पार्किंग में ही लगेंगी गाड़ियांफोटो दुबेजी की 4संवाददाता, जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाट तक वाहन नहीं जायेंगे. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्टैंड में होगी. ताकि छठव्रर्तियों को किसी तरह की […]
घाट पर नहीं फूटेंगे पटाखेछठ पर्व. एसडीओ ने की बैठक,प्रशासनिक समेत कंपनियों के पदाधिकारी भी हुए शामिलघाट तक नहीं जायेंगे वाहन, निर्धारित पार्किंग में ही लगेंगी गाड़ियांफोटो दुबेजी की 4संवाददाता, जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाट तक वाहन नहीं जायेंगे. वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्टैंड में होगी. ताकि छठव्रर्तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उक्त निर्णय मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. दीपावली, छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक बुलायी गयी थी. इसमें प्रशासनिक एवं स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सुरक्षा दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने घाटों पर अातिशबाजी करने पर रोक लगा दी है. 15 तक घाटों की सफाई का निर्देश शहर के तमाम छठ घाटों की सफाई,ब्लीचिंग का छिड़काव, पहुंच पथ का निर्माण, लाइट, डेंजर जोन चिह्नित कर बैरिकेडिंग एवं तमाम व्यवस्था 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. बड़ौदा, कपाली घाट डेंजरबागबेड़ा बड़ौदा घाट, कपाली घाट डेंजर है. एसडीओ ने तमाम डेंजर जोन चिह्नित कर वहां प्रतीक चिह्न लगाने का निर्देश दिया है. बड़े घाट पर प्रशासन लगायेगा लाउड स्पीकर शहर के बड़े छठ घाट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन लाउड स्पीकर लगायेगा. जिला जनसंपर्क विभाग को लाउड स्पीकर लगाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. 39 घाट पर रहेंगे दंडाधिकारी छठ पर्व के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 17, 18 नवंबर को 39 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. जिन घाटों पर दंडाधिकारी तैनात नहीं रहेंगे, वहां थानास्तर से पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बैठक में मौजूद थे. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह, जमशेदपुर बीडीओ पारुल सिंह, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लॉफार्ज, टाटा पावर, सहित स्थानीय कंपनियों के प्रतिनिधि, साकची, बिष्टुपुर, टेल्को, बर्मामांइस थानेदार एवं जिले के आला अधिकारी. क्या क्या रहेगी छठ घाट पर व्यवस्था : तैराक, रस्सी, ट्यूब, नाव, बोट, लाइफ बेल्ट, बिजली, जेनरेटर आदि. जिसके जिम्मे रहेगी सफाई जुस्को : साकची स्वर्णरेखा घाट, कपाली घाट, सोनारी दुमुहानी घाट, सती घाट, स्वर्णरेखा विहार घाट (कपाली से दुमुहानी के बीच), सूर्य मंदिर सिदगोड़ा घाट, भुइयांडीह घाट, भुइयांडीह पांडेय घाट, भुइयांडीह बालू घाट, बेली बोलनवाला घाट, डिमना छठ घाट, कदमा नया बस्ती घाट, कदमा सब स्टेशन घाट, कदमा रामजनम नगर के सामने, कदमा शास्त्रीनगर के सामने, टाटा मोटर्स : दीनबंधु शिव मंदिर एवं महावीर मंदिर घाट, जेम्को तालाब टेल्को, टेल्को आम बागन मैदान. आइएसडब्लूपी प्रबंधन : लेडी इंदर सिंह स्कूल घाट (सीटू तालाब), टीआर टाइप घाट. टीआरएफ : लक्ष्मीनगर तालाब. टाटा पावर : बिरसानगर हुरलुंग घाट. लाफार्ज कंपनी : बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा नदी घाट, सिदगोड़ा लाल भट्टा घाट. टिमकेन कंपनी : बागुनहातु घाट. रेलवे विभाग : बागबेड़ा बड़ौदा घाट. मानगो अक्षेस : वर्कर्स कॉलेज घाट, चाणक्यपुरी (कुंवर बस्ती), शांतिनगर संजय पथ घाट, शंकोसाई घाट, स्वर्णरेखा घाट मानगो की तरफ एवं मानगो अक्षेस के अन्य छठ घाट. जुगसलाई नगरपालिका : शिव पार्वती घाट, गौरी शंकर रोड घाट. जमशेदपुर प्रखंड (बीडीओ): बागबेड़ा दुर्गापूजा मैदान छठ तालाब, बड़ौदा घाट, गदरा तालाब छठ घाट, छोटा गोविंदपुर तालाब छठ घाट, बागबेड़ा कुसुम घाट, करणडीह करीम तालाब, सरजामदा तालाब, बारीगोड़ा दुर्गापूजा मैदान घाट.