14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदत्यिपुर : रेलवे के पांच क्वार्टरों से हटेगा कब्जा

आदित्यपुर : रेलवे के पांच क्वार्टरों से हटेगा कब्जा- चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने खाली कराने का दिया आदेश- जिला से दंडाधिकारी व फोर्स की डिमांडइन क्वार्टरों पर है अवैध कब्जाक्रम क्वार्टर अतिक्रमणकारी1. 11/3, टाइप -1 मनोज तिवारी2. 18/4, टाइप-1 अशोक मंडल3. 15/4, टाइप-1 सुरेश कहार4. 80/2,टाइप -1 सुरेश रॉय5. ई3/5, टाइप-1 अज्ञात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर […]

आदित्यपुर : रेलवे के पांच क्वार्टरों से हटेगा कब्जा- चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने खाली कराने का दिया आदेश- जिला से दंडाधिकारी व फोर्स की डिमांडइन क्वार्टरों पर है अवैध कब्जाक्रम क्वार्टर अतिक्रमणकारी1. 11/3, टाइप -1 मनोज तिवारी2. 18/4, टाइप-1 अशोक मंडल3. 15/4, टाइप-1 सुरेश कहार4. 80/2,टाइप -1 सुरेश रॉय5. ई3/5, टाइप-1 अज्ञात वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर टाइप -1 श्रेणी के कई क्वार्टरों में अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है. चक्रधरपुर रेल प्रशासन (सीनियर डीइएन कोर्ट) ने रेल क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. टाटानगर रेल प्रशासन को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.तीन वर्ष पुराना मामलाआदित्यपुर में रेलवे क्वार्टर पर अवैध कब्जा का मामला 2012 का है. रेल प्रशासन ने क्वार्टरों पर अवैध कब्जा को हटाने के संबंध में सीनियर डीइएन कोर्ट में नामजद केस किया. कोर्ट से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया गया, लेकिन दंडाधिकारी व फोर्स की अनुपलब्धता के कारण मामला रुका हुआ है.वर्जन—-आदित्यपुर स्थित रेलवे क्वार्टरों से अवैध कब्जा हटाने का आदेश मिला है. दंडाधिकारी व फोर्स के लिए सरायकेला-खरसावां के डीसी व एसपी से डिमांड किया जा रहा है. – ललितेश कुमार, एडीइएन-2, टाटानगर, रेलवे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें