साकची, बष्टिुपुर समेत चार थानेदारों को फटकार (उमा 2)
साकची, बिष्टुपुर समेत चार थानेदारों को फटकार (उमा 2)फ्लैग.शहर में बाइक चोरी की बढ़ते मामले पर एसएसपी ने जतायी नाराजगी – एसएसपी ने चार घंटे तक की क्राइम मीटिंग- शहरी क्षेत्र के डीएसपी व थाना प्रभारी हुए शामिल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को चार घंटे तक क्राइम मीटिंग की. इसमें बाइक […]
साकची, बिष्टुपुर समेत चार थानेदारों को फटकार (उमा 2)फ्लैग.शहर में बाइक चोरी की बढ़ते मामले पर एसएसपी ने जतायी नाराजगी – एसएसपी ने चार घंटे तक की क्राइम मीटिंग- शहरी क्षेत्र के डीएसपी व थाना प्रभारी हुए शामिल वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को चार घंटे तक क्राइम मीटिंग की. इसमें बाइक चोरी का मुद्दा छाया रहा. एसएसपी ने बाइक चोरी को लेकर बिष्टुपुर, साकची, सीतारामडेरा और सोनारी थाना प्रभारी को फटकार लगायी. उन्होंने बाइक चोरी की घटना रोकने और दर्ज मामलों में आरोपी को पकड़ने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएसपी बीएन सिंह, अनिमेष नैथानी, जसिंता केरकेट्टा, केएन मिश्रा, अमर पांडेय, अमित कुमार तथा विवेकानंद ठाकुर समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.दीपावली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्सएसएसपी ने दीपावली पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारियों को गश्ती बढ़ाने और हर चौक-चौराहों पर जवान को तैनात करने का निर्देश दिया है. दीपावली के मद्देनजर पुलिस लाइन से भी जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. दीपावली में रहेगी नो इंट्रीडीएसपी विवेकानंद ठाकुर के मुताबिक 11 नवंबर की सुबह 11 बजे से 12 नवंबर की सुबह छह बजे तक शहर में नो इंट्री रहेगी.