को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज का निरीक्षण करेगी बीसीआइ टीम

जमशेदपुर: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की टीम इस महीने के अंत तक शहर आ रही है. टीम यहां को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज का निरीक्षण करेगी. उसके बाद राज्य में स्थित अन्य कॉलेजों का भी दौरा कर जायजा लेगी. टीम में शामिल झारखंड प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:19 AM

जमशेदपुर: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) की टीम इस महीने के अंत तक शहर आ रही है. टीम यहां को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज का निरीक्षण करेगी. उसके बाद राज्य में स्थित अन्य कॉलेजों का भी दौरा कर जायजा लेगी. टीम में शामिल झारखंड प्रदेश बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टीम इस बार को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थायी संबद्धता के आवेदन पर निरीक्षण करेगी. वहीं राज्य के अन्य लॉ कॉलेजों में आधारभूत संरचना का जायजा लेगी.

एलएलएम का मार्ग प्रशस्त
राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए दिये गये प्रस्ताव पर भी बीसीआइ ने स्वीकृति देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. संभवत: एक-दो महीने में बीसीआइ यहां एलएलएम की पढ़ाई आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर देगी.

छात्रों ने किया सम्मानित
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में संचालित एलएलबी को नये सत्र के लिए बीसीआइ की अस्थायी संबद्धता हाल ही में मिली है. इस पर कॉलज के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राजेश कुमार शुक्ल से मिला. छात्रों ने संबद्धता दिलाने में सक्रिय भूमिका के लिए उनके प्रति आभार जताया और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version