profilePicture

साकची : भीड़ में दो लोगों का उड़ाया मोबाइल फोन

साकची : भीड़ में दो लोगों का उड़ाया मोबाइल फोन-पुलिस को बच्चा गिरोह की तलाश, दोनों घटना में प्राथमिकी दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदीपावाली को लेकर साकची बाजार में उमड़ी भीड़ में पिछले दो दिनों में दो लोगों की मोबाइल चोरी चली गयी. साकची थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी मोबाइल चोरी गयी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 8:26 PM

साकची : भीड़ में दो लोगों का उड़ाया मोबाइल फोन-पुलिस को बच्चा गिरोह की तलाश, दोनों घटना में प्राथमिकी दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदीपावाली को लेकर साकची बाजार में उमड़ी भीड़ में पिछले दो दिनों में दो लोगों की मोबाइल चोरी चली गयी. साकची थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी मोबाइल चोरी गयी है, उनमें एक डिमना रोड अविनाश नगर में रहने वाले राज कुमार श्रीवास्तव हैं उनकी मोबाइल मान सरोवर होटल के पास से चोरी गयी. वहीं, दूसरे भुइयांडीह बस्ती के महेंद्र कुमार सिंह हैं. जिनकी मछली मार्केट से मोबाइल चोरी गयी.

Next Article

Exit mobile version