हत्या की आशंका दो घंटे सड़क जाम
जमशेदपुर: पारडीह काली मंदिर से थोड़ी दूर पहले नाला के नीचे स्व पुजारी भोला भट्टाचार्य के बेटे उदय भट्टाचार्य (27) का शव लहूलुहान मिला. चेहरा तौलिया से ढका था. आंख व सिर से खून निकल रहा था. ओठ व अंगुली पर भी कटा का निशान था. सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. […]
जमशेदपुर: पारडीह काली मंदिर से थोड़ी दूर पहले नाला के नीचे स्व पुजारी भोला भट्टाचार्य के बेटे उदय भट्टाचार्य (27) का शव लहूलुहान मिला. चेहरा तौलिया से ढका था. आंख व सिर से खून निकल रहा था. ओठ व अंगुली पर भी कटा का निशान था. सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों ने हत्या का आशंका जताते हुए पारडीह काली मंदिर नाला के पास दो घंटे तक सड़क जाम किया.
बाद में आजादनगर थाना प्रभारी विद्या सिंह ने पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने और 10 हजार रुपये मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. सड़क जाम चार बजे शुरू हुआ और सवा छह बजे समाप्त हुआ. सड़क जाम के दौरान तीन किलोमीटर तक हाइवे पर बड़े वाहनों की लाइन लग गयी थी. पुलिस ने शव के पास से एक बाल्टी, चाकू, माचिस तथा बीड़ी भी बरामद की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.घटना की सूचना पाकर झाविमो नेता नितेश मितल समेत कई लोग पहुंच गये थे.
मजदूरी करता था उदय: पुलिस के मुताबिक उदय की पत्नी का एक वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है. उसके चार बच्चे हैं. वह मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था. उदय शराब भी पीता था. रविवार को वह शराब के नशे में बाल्टी में बली चढ़ाये गये खस्सी का सिर लेकर सुबह 10 बजे के लगभग नाला में धोने गया था. इस बीच पांव फिसलने से उदय गिरा. उसका सिर पत्थर से टकराया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गयी. नाला में मछलियों ने उदय के ओठ व अंगुलियों को नोंच खाया.
सीमा क्षेत्र का विवाद भी दिखा: पारडीह नाला के पास शव को लेकर कपाली और आजादनगर थाना क्षेत्र में सीमा विवाद भी दिखा. सीमा विवाद के कारण शव तीन घंटे तक पड़ा रहा. ग्रामीणों के विरोध और सड़क जाम की घटना के बाद आजादनगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.