बनें एसोसिएट ऑप्टोमेट्रस्टि
बनें एसोसिएट ऑप्टोमेट्रिस्टबैचलर ऑफ ऑप्टेमेट्री एंड विजन साइंस अथवा क्लिनिकल ऑप्टोमेट्री का कोर्स चार साल का होता है. इसमें तीन साल का कोर्स और एक साल इंटर्नशिप करना होता है. यह डिग्री लेने के बाद आप किसी भी अस्पताल में एसोसिएट ऑप्टोमेट्रिस्ट के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं. झारखंड के कॉलेज में यह कोर्स […]
बनें एसोसिएट ऑप्टोमेट्रिस्टबैचलर ऑफ ऑप्टेमेट्री एंड विजन साइंस अथवा क्लिनिकल ऑप्टोमेट्री का कोर्स चार साल का होता है. इसमें तीन साल का कोर्स और एक साल इंटर्नशिप करना होता है. यह डिग्री लेने के बाद आप किसी भी अस्पताल में एसोसिएट ऑप्टोमेट्रिस्ट के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं. झारखंड के कॉलेज में यह कोर्स उपलब्ध नहीं है. पश्चिम बंगाल की बात करें, तो यहां बायोलॉजी के साथ इंटर करने के बाद वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश परीक्षा होती है. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में रैंक के हिसाब से दाखिला मिलता है. कोलकाता में जॉर्ज कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, दुर्गापुर पारा मेडिकल कॉलेज, एनएसएचएम दुर्गापुर, एनएसएचएम कोलकाता जैसे संस्थान में यह कोर्स उपलब्ध है. आप मास्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री एंड विजन साइंस भी कर सकते हैं. यह दो साल का कोर्स होता है. बैचलर करने के बाद आप मार्केटिंग फील्ड में भी आगे बढ़ सकते हैं. इसमें आप ऑप्टिकल मैनेजर हो सकते हैं. आपके लिए इसमें रिसर्च का फील्ड भी खुला है. झारखंड की बात करें, तो यहां डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है. एमजीएम कॉलेज से यह कोर्स किया जा सकता है. इसमें दाखिला झारखंड कंबाइंड मेडिकल इंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिये मिलता है. यह दो साल का कोर्स होता है. डिप्लोमा करने के बाद किसी भी अस्पताल में ऑप्थर्मिक असिस्टेंट के तौर पर आपकी नियुक्ति हो सकती है. -गंगोत्री सेनगुप्ता, विषय की जानकार