टाटा-पटना छठ स्पेशल 13 को चलेगी

टाटा-पटना छठ स्पेशल 13 को चलेगी – दपू रेल प्रशासन ने टाटानगर को दिया आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर (शुक्रवार) की रात 11.40 बजे टाटानगर से खुलेगी. वहीं 14 नवंबर की दोपहर 15:45 बजे पटना से टाटा के लिए खुलेगी. कुल 11 बोगी की क्षमता वाली छठ स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:15 PM

टाटा-पटना छठ स्पेशल 13 को चलेगी – दपू रेल प्रशासन ने टाटानगर को दिया आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर (शुक्रवार) की रात 11.40 बजे टाटानगर से खुलेगी. वहीं 14 नवंबर की दोपहर 15:45 बजे पटना से टाटा के लिए खुलेगी. कुल 11 बोगी की क्षमता वाली छठ स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, जयचंडीपहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशन पर रूकेगी. वहीं पटना (08114) से शनिवार दोपहर 15.45 बजे खुलने के बाद रविवार तड़के चार बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस संबंध में दपू रेलवे रेल प्रशासन का आदेश आया है. स्पेशल ट्रेन के लिए जमशेदपुर सांसद ने दिया था प्रस्तावछठ में बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को लेकर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने दपू रेल जीएम को एक प्रस्ताव दिया था. दपू रेल प्रशासन टाटा-पटना के बीच पूजा स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटा-छपरा छठ स्पेशल, बिलासपुर-पटना छठ स्पेशल के बाद अब टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन में कई बर्थ खाली टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन के लिए मंगलवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हुई. इस ट्रेन का प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण मंगलवार रात आठ बजे तक ट्रेन के स्लीपर कोच में 117 बर्थ, सेकेंड एसी में 21 अौर थर्ड एसी में 02 बर्थ खाली था.