धालभूूमगढ़: तालाब में मिला महिला का शव

धालभूूमगढ़: तालाब में मिला महिला का शव जमशेदपुर. चाडचक्का गांव (धालभूमगढ़) की हबी नायक (55) का शव गांव के पास के तालाब से बरामद हुआ है. बताया जाता है कि हबी नायक काम की तलाश में छह नवंबर को घर से निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. मंगलवार को चाडचक्का गांव निवासी दीपक महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:15 PM

धालभूूमगढ़: तालाब में मिला महिला का शव जमशेदपुर. चाडचक्का गांव (धालभूमगढ़) की हबी नायक (55) का शव गांव के पास के तालाब से बरामद हुआ है. बताया जाता है कि हबी नायक काम की तलाश में छह नवंबर को घर से निकली थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. मंगलवार को चाडचक्का गांव निवासी दीपक महतो के घर के पीछे तालाब से उसका शव बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल में भेज दिया है.