हर दस मिनट पर लगता रहा जाम

हर दस मिनट पर लगता रहा जाम- बिष्टुपुर और साकची बाजार की सड़कों पर वाहन खड़ी करने से परेशानी- हर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस थी तैनात संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली के एक दिन पहले बिष्टुपुर और साकची बाजार में भारी भीड़ रही. बाजारों की मुख्य सड़क पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ी करने के कारण हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:15 PM

हर दस मिनट पर लगता रहा जाम- बिष्टुपुर और साकची बाजार की सड़कों पर वाहन खड़ी करने से परेशानी- हर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस थी तैनात संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली के एक दिन पहले बिष्टुपुर और साकची बाजार में भारी भीड़ रही. बाजारों की मुख्य सड़क पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ी करने के कारण हर 10 मिनट पर जाम लगता रहा. हालांकि चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहे. जाम के कारण बाजार में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशान हुई. साकची के शहीद चौक, मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर और साकची गाेलचक्कर के पास लंबा जाम लगता रहा. कुछ लोग बाजार के भीतर भी वाहन लेकर चले गये. इस कारण पैदल चलने में भी परेशानी हुई. वहीं बिष्टुपुर मेन रोड और बाजार में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कम जाम रहा. बाजारों में भीड़ भी कम दिखी. मंगलवार को बिष्टुपुर मेन रोड के नो पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं होने दिया गया. कार और चारपहिया वाहनों का प्रवेश मंगलवार को बाजार में वर्जित रहा.

Next Article

Exit mobile version