गवाहों ने विकास, तेज, वेद, मोहन व चंदन को पहचाना

गवाहों ने विकास, तेज, वेद, मोहन व चंदन को पहचानाफ्लैग- छोटू पंडित हत्याकांड में पुलिस ने घाघीडीह जेल में करायी पहचान परेडवरीय संवाददाता, जमशेदुपरमानगो दाईगुट्टू काली मंदिर के पास भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों की पहचान परेड (टीआइपी) करायी. कोर्ट की अनुमति के बाद मानगो पुलिस नीरज सिंह और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:15 PM

गवाहों ने विकास, तेज, वेद, मोहन व चंदन को पहचानाफ्लैग- छोटू पंडित हत्याकांड में पुलिस ने घाघीडीह जेल में करायी पहचान परेडवरीय संवाददाता, जमशेदुपरमानगो दाईगुट्टू काली मंदिर के पास भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों की पहचान परेड (टीआइपी) करायी. कोर्ट की अनुमति के बाद मानगो पुलिस नीरज सिंह और लाल्टू पाल को मंगलवार को घाघीडीह जेल ले गयी. गवाहों ने जेल में बंद विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन सिंह व चंदन सिंह की पहचान की. टीआइपी कराने के बाद पुलिस जांच की एक कड़ी मजबूत हो गयी है. पुलिस ने उक्त दोनों का कोर्ट में सोमवार को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया था. हथियार की जांच के लिए मांगी अनुमतिवहीं दूसरी तरफ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बरामद हथियार रांची प्रयोगशाला भेजने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है. मालूम हो कि 29 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे घर से बाइक लेकर जा रहे छोटू पंड़ित को कालीमंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. मामले में सभी ने सरेंडर किया था.

Next Article

Exit mobile version