छठ : गैर कंपनी क्षेत्र में तीन टाइम होगी जलापूर्ति
छठ : गैर कंपनी क्षेत्र में तीन टाइम होगी जलापूर्ति जमशेदपुर. छठ पर्व पर पेयजल व स्वच्छता विभाग अधिक जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है. नहाय खाय से तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति ज्यादा की जायेगी. इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात की. इसके […]
छठ : गैर कंपनी क्षेत्र में तीन टाइम होगी जलापूर्ति जमशेदपुर. छठ पर्व पर पेयजल व स्वच्छता विभाग अधिक जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है. नहाय खाय से तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति ज्यादा की जायेगी. इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात की. इसके लिए रात, तड़के अौर दोपहर के समय बिजली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि तीन समय जलापूर्ति की जा सके. कहां-कहां जलापूर्ति होगीमानगो, जुगसलाई, बारीडीह, बागबेड़ा, आदित्यपुर, गम्हरिया, पोटका, पटमदा, घाटशिला, मुसाबनी, बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ आदिवर्जन—छठ में श्रद्धालुओं अौर आम लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा जलापूर्ति करने की योजना बनायी गयी है, इसके लिए बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से भी अनुरोध किया गया है. नजरे इमाम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर प्रमंडल.