17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में जमशेदपुर के सैयद अकबर अली की जान गयी, कजैरली में मार कर फेंक दिया था

प्रेम प्रसंग में जमशेदपुर के सैयद अकबर अली की जान गयी, कजैरली में मार कर फेंक दिया था24 अप्रैल को कजरैली बगीचा में अज्ञात युवक की लाश मिली थीपुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कियामृत युवक सैयद अकबर अली जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया का रहने वाला निकलाअकबर के साथ प्रेम प्रसंग […]

प्रेम प्रसंग में जमशेदपुर के सैयद अकबर अली की जान गयी, कजैरली में मार कर फेंक दिया था24 अप्रैल को कजरैली बगीचा में अज्ञात युवक की लाश मिली थीपुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कियामृत युवक सैयद अकबर अली जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया का रहने वाला निकलाअकबर के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ी सोफिया अपने अपाहिज पति के साथ जमशेदपुर में रहती थीजमशेदपुर में ही रहने वाली सोफिया के साथ अफेयर चल रहा था अकबर कासोफिया के जीजा मो नजामउद्दीन ने अकबर की मौत की योजना बनायी थीसैयद अकबर अली को कजरैली बुलाकर चार लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थीसिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दीफोटो सुरेंद्रवरीय संवाददाताभागलपुर : 24 जुलाई 2015 को कजरैली के बगीचे में मिले अज्ञात शव का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. शव जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया के रहने वाले सैयद अकबर अली का था. सैयद अकबर अली की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी थी. पुलिस ने सैयद अकबर की हत्या मामले में चम्पानगर नाथनगर के रहने वाले मो निजामउद्दीन, मो रासीद और सोफिया के अलावा हबीबपुर के मो सौकत और मो जब्बार को गिरफ्तार किया है. मो जब्बार का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने हत्या में दो और लोगों के शामिल होने की बात कही जिसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. सोफिया वही लड़की है जिसके साथ अकबर का अफेयर चल रहा था. मंगलवार को सिटी एसपी अवकाश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर हत्या से संबंधित जानकारी दी. सैयद अकबर की चाकू से गरदन काट उसके चेहरे को चाकू से गोंद कर बिगाड़ दिया गया था.कहता था पति को छोड़ मुझसे शादी कर लोजमशेदपुर में अपने अपाहिज पति रासीद के साथ रहने वाली सोफिया का पास में ही रहने वाले सैयद अकबर के साथ अफेयर चल रहा था. सोफिया का कहना है कि उसने अकबर से कुछ मदद मांगी थी जिसके बाद से अकबर उसके पीछे पड़ गया. धीरे-धीरे सोफिया और अकबर के नजदीकियां बढ़ती गयी. सैयद अकबर सोफिया को कहता था कि उसके पति का अवैध संबंध है इसलिए वह भी अपने पति को छोड़ उससे शादी कर ले. सोफिया ने कहा कि शादी के लिए अकबर लगातार दबाव बना रहा था पर वह ऐसा नहीं करना चाहती थी. सोफिया का छह साल का बेटा भी है जिसे अकबर एक बार अपने साथ लेकर चला गया था. बाद में बच्चे को सोफिया के पास उसने छोड़ा. सोफिया का कहना है कि सैयद अकबर ने उसका मोबाइल छीन लिया था और मोबाइल में उसके रिश्तेदारों का नंबर निकाल कर उसे धमकी भी देता था. सोफिया का पति रासीद जमशेदपुर में दर्जी का काम करता था.मारपीट का मामला कदमा थाना में भी दर्ज कराया गया थासोफिया और सैयद अकबर अली के बीच अक्सर मारपीट होती थी. अकबर द्वारा शादी का दबाव बनाये जाने बाद सोफिया और उसके बीच हमेशा तनाव बना रहता था. सोफिया का कहना है कि उसके और अकबर के बीच होने वाली मारपीट की रिपोर्ट उसने कदमा थाना में भी दर्ज करायी थी.बॉक्स मैटरतीन दिनों के लिए सिम का इस्तेमाल किया गया थासैयद अकबर की वजह से जब सोफिया और रासीद का संबंध बिगड़ने लगा तो रासीद के जीजा निजमाउद्दीन ने सैयद अकबर की हत्या की योजना बनायी. उसने सैयद अकबर को भागलपुर बुलाने की योजना बनायी. इसके लिए एक सिम लिया गया जिसे सिर्फ तीन दिन ही इस्तेमाल किया गया. सिम सिर्फ अकबर की हत्या के दौरान ही इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने वह मोबाइल बरामद कर लिया है जिससे फोन कर सैयद अकबर अली को भागलपुर बुलाया गया था. सोफिया से सैयद अकबर को फोन करवा कर भागलपुर बुलाया गया. सैयद अकबर के भागलपुर आने के बाद उसे कजरैली बगीचा में ले जाकर मो निजामुद्दीन, मो सौकत, मो जब्बार एवं अन्य दो ने मिलकर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी.ततारपुर के होटल में रूके थेपुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मो निजामउद्दीन और सोफिया ततारपुर स्थित होटल सबा में रूके थे. लोकल होने की वजह से पकड़े जाने का उन्हें डर हुआ और शहर के होटल से निकल कर जमालपुर के एक होटल में जाकर रूके.एसएसपी ने बनायी थी टीमएसएसपी विवेक कुमार ने इस कांड की जांच और उसके उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की थी जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर कर रहे थे. टीम में नाथनगर थाना इंस्पेक्टर मो कैसर आलम, कजरैली थाना प्रभारी निर्मल कुमार, ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा, कजरैली थाना के एएसआइ हरिकिशोर सिंह शामिल थे. पुलिस की टीम ने सबसे पहले निजामउद्दीन को गिरफ्तार किया जिसने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसके बाद उसकी ही स्वीकारोक्ति बयान पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें