प्रदोष काल में करें दीपावली पूजन
प्रदोष काल में करें दीपावली पूजनजमशेदपुर : दीपावली के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश तथा कुबेर की पूजा की जाती है. वैसे तो अलग-अलग उद्देश्यों से यह पूजा श्रद्धालु अलग-अलग मुहूर्त में करते हैं, किन्तु सामान्य गृहस्थ को अपने घर में प्रदोष काल में पूजा करनी चाहिए. इस वर्ष दीपावली (बुधवार, 11 नवंबर) को पूजन […]
प्रदोष काल में करें दीपावली पूजनजमशेदपुर : दीपावली के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश तथा कुबेर की पूजा की जाती है. वैसे तो अलग-अलग उद्देश्यों से यह पूजा श्रद्धालु अलग-अलग मुहूर्त में करते हैं, किन्तु सामान्य गृहस्थ को अपने घर में प्रदोष काल में पूजा करनी चाहिए. इस वर्ष दीपावली (बुधवार, 11 नवंबर) को पूजन का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है :प्रदोष काल संध्या 4:58 से रात्रि 7:35 बजे तक——–गृहस्थों के लिए पूजन समय संध्या 5:17 से रात्रि 7:15 बजे तक————-व्यवसायियों के लिए पूजन समय (सिंह लग्न)रात्रि 11:44 से 1:56 बजे तक——–लाभ की चौघड़ियाप्रात: 5:57 से 7:20 बजे तक एवं रात्रि 2:45 से 4:20 बजे तकअमृत की चौघड़िया प्रात: 7:21 से 8:43 बजे तक एवं रात्रि 8:16 से 9:51 बजे तकशुभ की चौघड़िया प्रात: 10:06 से 11:28 बजे तक एवं रात्रि 6:39 से 8:15 बजे तकचर की चौघड़िया दिवा 2:15 से 3:35 बजे तक एवं रात्रि 9:52 से 11:29 बजे तक