बाल गृह के बच्चे मनायेंगे दीपावली असंपादित
बाल गृह के बच्चे मनायेंगे दीपावली असंपादित संवाददाता, जमशेदपुर : करनडीह स्थित बाल गृह के बच्चे बुधवार को दीपावली मनायेंगे. शहर की तीन एनजीओ के सहयोग से बच्चों के बीच में मिठाई, कपड़े व पटाखे बांटे जायेंगे. इन एनजीओ में समृद्धि, स्पर्श और अनमेषा शामिल है. दीपावली के मौके पर बच्चों के लिए विशेष भोजन […]
बाल गृह के बच्चे मनायेंगे दीपावली असंपादित संवाददाता, जमशेदपुर : करनडीह स्थित बाल गृह के बच्चे बुधवार को दीपावली मनायेंगे. शहर की तीन एनजीओ के सहयोग से बच्चों के बीच में मिठाई, कपड़े व पटाखे बांटे जायेंगे. इन एनजीओ में समृद्धि, स्पर्श और अनमेषा शामिल है. दीपावली के मौके पर बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गयी है. बाल गृह को दीपावली के मौके पर सजाया गया है. इधर घाघीडीह जेल में भी बंदियों के बीच दीपावली के मौके पर दीप जलाने की व्यवस्था की गयी है. बाल गृह में 14 बच्चे हैं. करनडीह स्थित बाल गृह राज्य का मॉडल बन गया है. दुर्गापूजा के दौरान भी बाल गृह के बच्चों को पूजा पंडाल घूमाया गया था.