15 को नहीं बंटेगा शिक्षकों का नियुक्ति पत्र

जमशेदपुर : जिले में बहाल हुए शिक्षकों को स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर (15 नवंबर को) नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा. उक्त निर्देश मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने दिये हैं. मंगलवार को उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिले के शिक्षा अधीक्षकों के साथ बात की. इस दौरान जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 8:10 AM
जमशेदपुर : जिले में बहाल हुए शिक्षकों को स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर (15 नवंबर को) नियुक्ति पत्र नहीं दिया जायेगा. उक्त निर्देश मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने दिये हैं.
मंगलवार को उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिले के शिक्षा अधीक्षकों के साथ बात की. इस दौरान जानकारी दी गयी कि कई जिले में शिक्षकों के सौ से अधिक पर अभी भी खाली हैं. शिक्षा सचिव ने कहा कि बहाली की प्रक्रिया पर रोक लगाने के बजाय विभाग न्यूनतम 2 राउंड की काउंसेलिंग अौर करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें भरी जा सके.
इसे देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 नवंबर को सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सकेगा.उल्लेखनीय है कि गोपाल मैदान बिष्टुपुर में झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिले में बहाल हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना तय किया गया था.
15 नवंबर से पूर्व मॉडल स्कूलों में हो जायेगा रंग-रोगन
शिक्षा सचिव ने कहा कि मॉडल स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने का विभाग प्रयास करे. हर जिला को इसके लिए अलग से फंड दिया गया है. शिक्षा सचिव ने जमशेदपुर अौर धनबाद जिले के लक्ष्य के करीब पहुंचने की सराहना की. इधर, डीएसइ ने कहा कि 15 नवंबर से पूर्व सभी पांच मॉडल स्कूलों में रंग-रोगन का काम पूरा कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version