भीड़ में दो लोगों का उड़ाया मोबाइल फोन

जमशेदपुर : दीपावाली को लेकर साकची बाजार में उमड़ी भीड़ में पिछले दो दिनों में दो लोगों की मोबाइल चोरी चली गयी. साकची थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी मोबाइल चोरी गयी है, उनमें एक डिमना रोड अविनाश नगर में रहने वाले राज कुमार श्रीवास्तव हैं उनकी मोबाइल मान सरोवर होटल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 8:11 AM
जमशेदपुर : दीपावाली को लेकर साकची बाजार में उमड़ी भीड़ में पिछले दो दिनों में दो लोगों की मोबाइल चोरी चली गयी. साकची थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी मोबाइल चोरी गयी है, उनमें एक डिमना रोड अविनाश नगर में रहने वाले राज कुमार श्रीवास्तव हैं उनकी मोबाइल मान सरोवर होटल के पास से चोरी गयी.वहीं, दूसरे भुइयांडीह बस्ती के महेंद्र कुमार सिंह हैं. जिनकी मछली मार्केट से मोबाइल चोरी गयी.