-दो घायलों की हालत गंभीर, भरती
– दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा
जमशेदपुर : टाटा-हाता रोड के तेतला काली मंदिर चौक के पास मंगलवार शाम दो बाइक में टक्कर से चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो युवक को भर्ती कर लिया गया है. वहीं अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
घायलों में परसुडीह सरजामदा के दीपक मुंडा, सुनील सांडिल व सीतारामडेरा के रीना नायक, इशिका नायक शामिल है. इस संबंध में हरिजन पूर्ति ने बताया कि वह पल्सर बाइक से दीपक और सुनील के साथ अपनी बहन के घर जा रहा था. सड़क घुमावदार होने के कारण आगे की बाइक नहीं दिखी और टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गये. सभी सड़क पर गिर गये. आस-पास के लोगों ने सभी घायल को उठा कर एमजीएम अस्पताल भेजवाया. घटना की सूचना मिलने पर पोटका पुलिस पहुंची और जांच की.
पूजा के बाद गांव जा रही थी रीना: घायल रीना नायक के पति सन्नी नायक ने बताया कि वह पत्नी रीना और बेटी के साथ पूजा के लिए तेतला गये थे. पूजा के बाद सभी सीतारामडेरा के लिए लौटने लगे, लेकिन बीच रास्ता में सभी ने गांव जाने की बात कही. इस कारण हमलोग गांव की ओर जा रहे थे.