छठ पर्व : मेडिकल टीम का हुआ गठन

जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम कार्यरत रहेगी. उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम 17 नवंबर को अपराह्न एक बजे से शाम तक व 18 नवंबर की सुबह तड़के तीन बजे से अर्घ देने के बाद तक तैनात रहेगी. इस दौरान टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 8:13 AM
जमशेदपुर : छठ पर्व के दौरान घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम कार्यरत रहेगी. उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. टीम 17 नवंबर को अपराह्न एक बजे से शाम तक व 18 नवंबर की सुबह तड़के तीन बजे से अर्घ देने के बाद तक तैनात रहेगी. इस दौरान टीम के सदस्य आकस्मिक दुर्घटना या जरूरत के मुताबिक लोगों का प्राथमिक उपचार करेंगे.
स्वर्ण रेखा घाट, साकची – टीएसआरडीएस की मेडिकल टीम 17 नवंबर को एक बजे से शाम तक, 18 नवंबर को रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर, मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
सुवर्ण रेखा बालू घाट- 17 नवंबर को साकची सिटीजन फाउंडेशन का मेडिकल टीम, 18 नवंबर को तंतुश्री सेवासंघ जमशेदपुर मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
सुवर्ण रेखा भुइयांडीह- डॉ अरविंद कुमार, अभिषेक बोस, बसंत कालिंदी एवं एपेक्स अस्पताल की एंबुलेंस
सुवर्ण रेखा घाट मानगो- डॉ प्रिंस पिंगुआ, अरिजीत दे, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का एंबुलेंस
दुमुहानी घाट सोनारी- भारत सेवाश्रम संघ, सोनारी मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
कपाली घाट, सोनारी- भारत सेवाश्रम संघ सोनारी मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
सती घाट, कदमा- रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
खरकाई घाट, बिष्टुपुर – कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल का मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
बड़ौदा घाट- राजस्थान सेवासदन, जुगसलाई मेडिकल टीम, एंबुलेंस सहित
सिविल सर्जन ऑफिस – डॉक्टर सुभाष मोदी, डॉ आलोक रंजन महतो, आमोद कुमार, सत्याभानू महतो, किस्मत अली

Next Article

Exit mobile version