करनडीह में जेडीपी का हुलगुलान अनशन 14 को
करनडीह में जेडीपी का हुलगुलान अनशन 14 को जमशेदपुर. स्थापना दिवस व बिरसा जयंती के एक दिन पूर्व 14 नवंबर को करनडीह में झारखंड दिशोम पार्टी हुलगुलान(विद्रोह) अनशन करेगा. यह अनशन झारखंडी जन विरोधी शक्तियों, सरकाराें, पार्टियों, नेताओं, संगठनों, नीतियों व कार्यक्रमों के खिलाफ किया जायेगा. केंद्रीय महामंत्री बिरसा मुर्मू ने कहा कि करनडीह में […]
करनडीह में जेडीपी का हुलगुलान अनशन 14 को जमशेदपुर. स्थापना दिवस व बिरसा जयंती के एक दिन पूर्व 14 नवंबर को करनडीह में झारखंड दिशोम पार्टी हुलगुलान(विद्रोह) अनशन करेगा. यह अनशन झारखंडी जन विरोधी शक्तियों, सरकाराें, पार्टियों, नेताओं, संगठनों, नीतियों व कार्यक्रमों के खिलाफ किया जायेगा. केंद्रीय महामंत्री बिरसा मुर्मू ने कहा कि करनडीह में दोपहर 12 से 4 बजे तक हुलगुलान अनशन पर पार्टी के एक हजार सदस्य बैठेंगे. सरकार की सभी नीतियों विस्थापन-पलायन लेकर आती है. उन्हाेंने कहा कि राज्य गठन को 15 साल बीत चुके हैं. सरकार डोमिसाइल लागू नहीं कर पायी है. सरकार पूूंजीपतियों का साथ दे रही है. झारखंडी जन हित में बने संविधान, कानून, मानवाधिकारों को लागू नहीं किया जा रहा है. विकास के नाम पर झारखंडी जन का विनाश किया जा रहा है. यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, जंगलों पर केंद्रित मॉडल को बनाया जाना चाहिए.