न्यूज डायरी : कुमार आनंद
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सीनी गम्हरिया के बीच मेगा पावर ब्लॉक कल, दो ट्रेन रद, टाटा होकर चलने वाली आधा दर्जन प्रभावित. 2. टाटा स्टेशन में रायबरेली के 22 वर्षीय युवक के ट्रेन से कटकर मौत, कुछ दिनों पहले हुई थी शादी. टाटा रेल थाना में अस्वभावित मौत का मामला दर्ज.3. टाटा पटना छठ […]
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. सीनी गम्हरिया के बीच मेगा पावर ब्लॉक कल, दो ट्रेन रद, टाटा होकर चलने वाली आधा दर्जन प्रभावित. 2. टाटा स्टेशन में रायबरेली के 22 वर्षीय युवक के ट्रेन से कटकर मौत, कुछ दिनों पहले हुई थी शादी. टाटा रेल थाना में अस्वभावित मौत का मामला दर्ज.3. टाटा पटना छठ स्पेशन ट्रेन आज से.4. दीपावली के लिए टाटा स्टेशन बुकिंग काउंटर में तीन वार पावर ब्रेक डाउन. यात्रियों को हुई परेशान.5. गीताजलि एक्सप्रेस में बिजली कट होने से यात्रियों का हंगामा, टाटा में मरम्मत किया गया.6. दीपावली के दिन अौसत दिनों से ज्यादा 35-40 फीसदी ज्यादा बिजली खपत हुई.7. दीपावली के दिन गैर कंपनी इलाके में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.8. झारखंड में अबतक सबसे खराब मुख्यमंत्री रघुवर दास साबित रहे : बलमुचु. (संवाददाता सम्मेलन)9. लोहरदगा चुनाव में यूपीए की अोर से एक प्रत्याशी की तैयारी : सांसद बलमुचु.10. अन्य.