गोविंदपुर : बाइक सवारों ने युवती का बैग छीना

गोविंदपुर : बाइक सवारों ने युवती का बैग छीनाजमशेदपुर. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कनफुटा शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास युवती से बैग छिनतई कर ली गयी. पल्सर बाइक पर सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. शांतिनगर निवासी पद्मिनी बंधानी के बयान पर गोविंदपुर थाना में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:54 PM

गोविंदपुर : बाइक सवारों ने युवती का बैग छीनाजमशेदपुर. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कनफुटा शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास युवती से बैग छिनतई कर ली गयी. पल्सर बाइक पर सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया. शांतिनगर निवासी पद्मिनी बंधानी के बयान पर गोविंदपुर थाना में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक पद्मिनी गोलमुरी अाकाशदीप प्लाजा स्थित मेडीकेयर डायगनोसिस सेंटर में काम करती है. 8 नवंबर को वह ड्यूटी से साथी के साथ घर लौट रही थी. फुटबॉल मैदान के बाद पीछे से युवकों ने बैग छीन लिया. बैग में एक हजार रुपये नकद, वोटर कार्ड, दो एटीएम कार्ड, लॉ कॉलेज का पहचान पत्र था. ————-टेल्को : छेड़खानी में गया जेलजमशेदपुर. टेल्को ग्वाला बस्ती में आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छेड़खानी मामले में टेल्को थाना में गोल्डी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने गोल्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version