टाटा स्टेशन पर ट्रेन से रायबरेली का युवक कटारेल थाना में मामला दर्जकुछ दिनों पहले हुई थी शादीसुबह हुई घटनापरिजनों की फोन से मिली सूचनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर बुधवार की सुबह टाटा- दानापुर सुपर एक्सप्रेस की चपेट में आने से रायबरेली निवासी जय प्रकाश (22 वर्षीय) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. यह घटना टाटा स्टेशन गार्ड क्रू लॉबी के समीप उस वक्त हुई. जब वह रेल लाइन पार कर रहा था. शरीर दो टुकड़े में बंट गया था. घटना के बाद ट्रेन आधे घंटे रुकी रही. रेल पुलिस ने शव को हटवाया. उसकी जेब से मिली डायरी के आधार पर रेल पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया. इधर गुरुवार की सुबह मृतक के पिता कमल पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. टाटा रेल पुलिस प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला मान रही है.कुछ दिनों पहले हुई थी शादीमृतक के पिता के मुताबिक जय प्रकाश की कुछ दिनों पहले शादी हुई थी. इसके बाद वह गुमशुम रहता था. पूछने पर कुछ नहीं बोलता था.भद्रक में काम करता थामृतक के पिता ने रेल पुलिस को बताया कि जय प्रकाश भद्रक (ओड़िशा) में निजी कंपनी में काम करता था. ओड़िशा से टाटा क्यों आया. यह समझ से परे है.31 अक्तूबर को घर से निकला थाउन्होंने बताया कि वह 31 अक्तूबर को घर से निकला था. भद्रक में दो-तीन काम किया. इसके बाद वहां से निकल गया था. दीपावली के दिन उसकी मौत की सूचना मिली.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा स्टेशन पर ट्रेन से रायबरेली का युवक कटा
टाटा स्टेशन पर ट्रेन से रायबरेली का युवक कटारेल थाना में मामला दर्जकुछ दिनों पहले हुई थी शादीसुबह हुई घटनापरिजनों की फोन से मिली सूचनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर बुधवार की सुबह टाटा- दानापुर सुपर एक्सप्रेस की चपेट में आने से रायबरेली निवासी जय प्रकाश (22 वर्षीय) की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement